शनिवार, 27 सितंबर 2008

भारत आपका भी है ।

शुक्रवार, दिन के ग्यारह बजे होंगे। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और दिल्ली पुलिस की कई गाड़ियां दिल्ली की चौड़ी सड़को पर रफ्तार भरती हुई बटला हाउस के संकरी गलियों में आ पहुंची थी । इसके बाद जो कुछ हुआ वो सबने देखा। इसके अलावा जो कुछ हुआ उसकी चर्चा किसी ने नहीं की ।कुछ चैनलों ने हल्की नज़र डाली ,पर उतना ही जितना की धर्मनिरपेक्ष सरकार को बुरा न लगे । स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर एम सी शर्मा आतंकियों की गोली से घायल थे। कुछ पुलिस वाले उन्हें सहारा देकर एल 18 से नीचे लाए । दिल्ली पुलिस संकरी गलियों में पोजिशन ले चुकी थी ।एम सी शर्मा को लगी गोली इस बात को पुख्ता कर दिया की बटला हाउस के एल 18 में सब कुछ सही नहीं है। पुलिस अपनी जान पर खेल रही थी । पुलिस को लगा होगा कि उसके दुश्मन सिर्फ एल 18 में ही है ,पर जल्द ही उसे एहसास हो गया की वह चारों ओर से दुश्मनों से घिर चुकी है। एक दुश्मन जो एल 18 में छुपे थे तो दूसरे बटला के गलियों में जांबाज पुलिस वालों के खिलाफ़ अफवाहों का बाज़ार गर्म कर रहे थे। देखते ही देखते हज़ारों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस के खिलाफ़ नारे बुलंद होने लगे। मैं जामिया मिल्लिया का छात्र रहा हूं ।वहीं से मास कम्युनिकेशन किया। कई बार मौका मिला था बटला हाउस के तंग गलियों से गुजरने का । कई दोस्त रहते है। कई बार गुजरते, आते -जाते इन तंग गलियों को समझने की कोशिश की थी। दावे के साथ कह सकता हूं कि यहां की बड़ी आबादी अन्य मुसलमान से ज्यादा पढ़े लिखे और शिक्षित हैं । पर भारत की हार और पाकिस्तान की जीत पर यहां भी जश्न मनता है, जैसे देश के अन्य पिछड़े मुस्लिम इलाकों में होता है ।आतंकियों से मुक़ाबला करने आई पुलिस, लगा इस बात के लिए तैय़ार थी। पुलिस दो टीमों में बंट गई एक एल 18 में मौजूद दुश्मनों को निशाने पर ले लिया तो दूसरी ने भीड़ को थाम लिया पर पुलिस के खि़लाफ़ आवाज़ कम न होनी था और न हुई। भीड़ में खड़े जितने लोग उतनी बातें । किसी ने कहा इंकाउंटर फर्जी है ,किसी ने कहा रमाजान के पाक दिन में मुस्लमानों पर अत्याचार हो रहें है ,किसी ने कहा काफिरों की हमारे विरुद्ध साजिश है । इन सब के बीच इस्लाम बुलंद नारों से अमर हो रहा था। पुलिस के साथ साथ पत्रकारों को भी रोकने की पूरी कोशिश की गई । गुस्साए रिपोर्टर ने एक मौलवी साहेब के मुंह में गन माइक डाल दिया पूछा नाराज़गी किस बात की है। मौलवी साहेब को लगा मौका यहीं है जमात की जनमत हासिल करने का । लगें भाषण के साथ साथ भड़ास निकालने। उपर के सारे सवाल एक ही सांस में पूछ डाले। रमजान के पाक महीने का वास्ता दिलाने लगे। अब बारी रिपोर्टर महोदय की थी ।शूट करने में परेशानी हो रही थी ।चैनल से आ रहे कॉल मोबाइल को परेशान कर रहे थे और मोबाइल रिपोर्टर को । रिपोर्टर ने पूछा दिल्ली में धमाके रमजान के पाक महीने में नहीं हुए थे क्या । इनकाउंटर फर्जी है तो क्या इंस्पेक्टर ने ख़ुद को गोली मार ली ।और काफीर कौन ,पुलिस या हिन्दू । दोनों हिन्दुस्तान मे ही रहते है । पाकिस्तान में नहीं ।मौलवी साहेब को सांप सूंघ गया ।मौके की नज़ाकत को नफासत से समझा ।लेकिन पूरी मुठभेड़ के दौरान पुलिस के खिलाफ़ नारे लगते रहे ।एम सी शर्मा होली फैमेली अस्पताल में मौत से जुझते रहे किसी मुस्लिम नेता ने उस जाबाज़ पुलिस अधिकारी की सुध नहीं ली ।मौत से हारने के बाद भी नहीं ।बात अलग है कि मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों के शव को दफनाने के लिए बटला हाउस की कब्रगाह इंतजार कर रहा था। मेरे जेहन में सवाल उठे आतंकी किसी मजहब के नहीं होते तो रमजान का महीना कहां से आ गया। आतंकवादी यदि आतंकी ही होते हैं, तो मोहन चंद शर्मा की अस्थि पर फूल नहीं डालने वाले आतंकियों के शव के लिए कब्र खोद कर इंतजार क्यों करते रहे । अन्त में मै समझ नहीं पा रहा था कब्रिस्तान में नारे लग रहे थे जब तक सूरज चांद रहेगा -------------- तेरा नाम रहेगा । तो यही नारा निगम बोधघाट पर भी लग रहे थे । जामिया के वी सी मुशीरुल हसन साहब गिरफ्तार आतंकियों को कानूनी सहायता उपलब्थ कराएंगे ,मुशिरुल साहब समय मिले तो एस सी शर्मा के घर पर जाकर श्रद्धा के दो फूल चढा आना। कुछ मुस्लमानों ने ऐसा किया है उनको मेरी ओर से साधुवाद। शर्म की कोई बात नहीं आतंकियों की सहायता से तो ये पुण्य काम है ।आखिर भारत आप सब का भी तो है ।जामिया की छवि से ज्यादा जरुरी है भारत की छवि बचाने की

रविवार, 14 सितंबर 2008

लालबत्ती वालों से सावधान

मुंबई ,बनारस,बैंगलुरु,अहमदाबाद और अब दिल्ली। हर बार आतंकियों ने जब चाहा जहां चाहा अपने मंसूबो को अंजाम दिया। मंसूबा तो हमारी सरकार भी बनाती है, बनाती रहेगी पर अफसोस, आतंकी हमारी सरकार को औकात बार बार याद दिला देते हैं मुंबई में बम विस्फोट की घटना तो पहली घटना थी और दिल्ली की घटना आखिरी होगी। हर विस्फोट के बाद देश के बेदम और कछुआ खाल में छिपे नेता राग आलापते है देश में शांति बनाए रखें ऐसा लगता है कि पीड़ित लोग देश में दंगा फैला देंगे या फिर आतंकी इनकी विनती सुनकर शांत बैठ जाएंगे। दरअसल इन कछुआ छाप नेताओं को डर होता है कि गुस्साए लोग इनके गिरेबां तक पहुंच जाए। हमारे देश की पूरी नेता बिरादरी शिखंडी के वंशज है। हर विस्फोट के बाद रटा रटाया बयान .राष्ट्रपति ,प्रधानमंत्री ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील ।और हम तो अपनी जमीर को कब का नीलाम कर चुके है एक वफादार जानवर (नाम नहीं लुंगा)की तरह अंगुलियों का इशारा पाते ही घरों में बैठ जाते हैं एक खबरिया चैनल पर विजय गोयल ,राशिद अल्वी दिल्ली विस्फोट के बारे में बातचीत करने बैठे थे। गोयल ने राशिद से पूछा आतंकियों को रोकने के लिए क्या कर रहें है राशिद अल्वी ने इस सवाल पर चार मिनट तक बीसी की पर इस सवाल , जो हम आम जनता से जुड़ा था का जवाब सुनने को दम साधे बैठा मैं सवाल का जवाब नहीं पा सका। जिस देश में सरकार के पास बताने को विजन तक नहीं, वो क्य़ा करेगी सिवाय बंटाधार के।हां उन्होंने बीजेपी के शासन काल में हुए सारे आतंकी घटनाओं का उल्लेख जरुर कर दिया। एक तरफ आतंकी एक जुट हो रहे हैं तो नेता बंदरो की तरह आपस में लड़ते नज़र आते हैं कम से कम आतंकी से ही सीख लेते। लालू प्रसाद मुलायम जैसे सिमी के तरफदारी करने वाले नेता तो इसी देश में पनप सकता है तो रामविलास जैसा दानवीर भी इसी देश में रहता है। बिहार के बाढ़ मे मरने और मर मर के जिने वाले लोगों की परवाह भले ही हो पर बंग्लादेशियों की पनाह की बात जरुर करेगा। आखिर इस देश का संविधना हर किसी को बोलने का अधिकार जो दे रखा। मुर्ख तो सीमा पर लड़ने और लड़ते हुए जान की बाजी लगाने वाले जवान है जो कर्तव्य के लिए घर बार छोड़कर जंगलों में रहता ,लड़ता और मर जाता है। मैं इस ब्लाग को पढ़ने वाले तमाम लोगों से आग्रह करता हूं कि वो आतंकियो से ज्यादा इन नेताओं से सावधान रहें ।किसी लावारिस वस्तु से भले सावधान रहे या रहे पर लाल बत्ती वाली गाड़ी से जरुर सावधान रहें। और आप इन नेताओ के भरोसे अपनी सुरक्षा को लेकर आश्वस्त हैं तो संभल के रहना आपकी उम्र काफी कम है ।वैसे भी लाल बत्ती खतरे का निशान ही तो है ।आप समझे तो इसमें खादी का क्या दोष

शुक्रवार, 12 सितंबर 2008

घर की यात्रा पार्ट -2

दो दिन मुजफ्फरपुर शहर में रहने के बाद दादा जी के बुलावे पर अपने पैतृक गांव जाना हुआ। मुजफ्फरपुर शहर से करीब 65 किलोमीटर की दुरी पर। दिल्ली जैसे शहरो में 65 किलोमीटर की दुरी कुछ ही पलों में तय हो जाती है। पर वहां पर गांव जाने का नाम सुनकर ही शरीर में दर्द जग उठता है। पुरानी यादें साथ थी। उपर से बारिश का महीना । जो लोग बिहार के रहने वाले होंगे वो जानते होंगे की बारिश के महीने में मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी नेशनल हाइवे किसी नदी से कम नहीं होता है। शेष दिनों में गाड़ियां गड्ढो में सड़के ढूंढती हैं । खैर, घर से गांव जाने के लिए निकला। बस स्टैंड पहुंच कर बस में बैठा। बदलाव यहां भी दिखा। बड़ी बसों की जगह टाटा की नई छोटी बसों की भरमार थी । यह स्थिति पूरे बस स्टैंड में थी । कारण जानने पर पता चला पैसेंजर कम होते है तो बड़ी बसें चलानें में मुनाफा नहीं होता वैसे ही तेल की कीमतों में आग लगी है। खैर बस चल पड़ी । गंडक की तलहटी में जहां पहले पानी हुआ करता था दिल्ली की तरह लोगों ने अनाधिकृत कालोनियों के निर्माण का काम शुरु कर दिया था। इस उम्मीद से कि किसी चुनाव में उनकी भी लॉटरी निकल आएगी। कानून को ठेंगा दिखाकर अवैध को वैध बना दिया जाएगा । सड़कों के दोनो किनारे बस्ती आबाद हो चुकी थी । दो साल पहले इसकी शुरुआत तो हुई थी पर अंजाम तक अब पहुंचा था । बस तेजी से शहर को पीछे छोड़ रही थी। । बस सड़क पर सरपट भागी जा रही थी। मै इंडिया टुडे के पन्नों से नूरा कुश्ती कर रहा था । उम्मीद यह थी की ऊबड़- खाबड़ सड़को पर जब बस पहुंचेगी तो खुद ही मालूम हो जाएगा। उसके बाद का समय तो किताब पढ़ने का नहीं सीट पर लेटने का होगा । आखिर गांव की 65 किलोमीटर की दूरी तय करने में करीब - करीब चार घंटे तो लग ही जाते थे। इस बात से बेफिक्र मै इंडिया टुडे में देश की बड़ी संस्थानों के बारे में पढ़ रहा था। तभी कंडक्टर पास आया और किराये की मांग की ।यह मेरे लिए नया तजुर्बा था। गांव जाने वाली बस में मुझसे या मेरे परिवार से पैसे आज तक किसी ने नहीं मांगा था। गांव आते ही हम लोग कंडक्टर के हाथों में जो कुछ रख देते इससे संतुष्ट होना उसकी मजबूरी होती। ये सब प्रताप मेरे दादा जी का था जिनके नाम ही काफी थे। वैसे बताते चले वो चंबल के डाकू नहीं है। मै किराया देने के बाद खिड़की से बाहर देखा तो मालूम चला की उस वक्त तक मै शहर से करीब 25 किलोमीटर की दूरी तय कर चुका था। मैने बस से ही नीचे सड़क को देखा। सड़के बन चुकी थी मै यह देख कर दंग था। मेरी उम्र इस समय करीब 26 साल है इतनी उम्र में मुझे कई बार गांव जाने का मौका मिला पर सड़कों को हमेशा आंसू बहाते और बड़ी बड़ी गाड़ियों को इसका चीर हरण करते देखा था । नई स्थिति मेंरे लिए किसी अजूबे से कम नहीं थी। बस तेजी से उंचाई की ओर जा रही थी। एन एच 24 पर उंचाई अपने आप में आश्चर्य की बात थी। गहराई तो उस सड़क से सफर करने वालों की नियति बन चुका थी । बहरहाल अब हम समतल ज़मीन से करीब 50 फीट की ऊँचाई पर एक बड़े पुल पर थे। इस पुल का निर्माण किया था बिहार राज्य पुल निर्माण निगम ने जो कुछ साल पहले दिवालिया होने के कगार पर पहुंच चुकी थी । जहां तक मुझे जानकारी है और लोगों से सुना था कि इस पुल की नींव पूर्व मुख्यमंत्री श्री जगन्नाथ मिश्रा ने डाली थी। पूरा अब हुआ था। अब जहां पुल है वहां दो साल पहले सड़क हुआ करती थी, एक पुलिस चौकी भी,यह पुलिस चौकी ट्रक वालों के लिए आम दिनों में किसी मंदिर से कम न था। बिना मांगे यहां चढावा चढता,बाढ़ के दिनों में भी स्थिति यही था पर ट्रक की जगह नाव वाले ले लेते,सरकार की ओर से नाव के किराये तय थे पर तय होने से क्या होता है,नाव में बैठना है तो मांझी के कहे को मानना ही होगा। पर मांझी की कमाई पर उस चौकी की नज़र बनी रहती,सीधे शब्दों में कहें तो नाव वालों के लिए ये चौकी इंकम टैक्स ऑफिस से कम न था । आज पुल से नीचे देखा तो पुलिस चौकी की इमारत रेत में धंस चुकी थी। मन में सवाल ने एक बार फिर दस्तक दी क्या वाकई में बिहार की गर्त व्यवस्था इसी इमारत की तरह ज़मीदोज होगी। चौकी के आस- पास थानेदार साहेब को चाय,पानी और पान खिलाने वाले दुकान भी नही रहे । पुल के दोनों सिरे पर ऊंचे बांध बन चुके थे। इस उम्मीद से की उफनती बागमती नदी को इस परिक्षेत्र में क़ैद किया जा सके। आखिर बागमती नदी मिथिलांचल के लिए विकट रेखा रही है। इस दृश्य को देखकर एकबारगी लगा की मै रास्ता भटक चुका हुं ।गाड़ी सरपट भागी जा रही थी। छोटी छोटी पुल और पुलिया बड़ी हो गई थी । सड़क के दोनों किनारों पर नेपाल आयातित पानी आ धमका था। पर सड़को को पार करने की शक्ति वो अब भी नहीं जुटा पा रहीं थी ।लहरें सड़को से टकराती और ढेर हो जाती । सड़को की जीत यात्रियों को सुकून दे रही थी । कुछ देर एन एच छोड़ कर बस एक सब रोड की ओर मुड़.गई। ये सड़के भी बन चुकी थीं ये सब मेरे लिए किसी आश्चर्य से कम न था ,तभी बूंदा- बांदी शुरु हो गई। बस में बैठे लोगों की ओर मेरी नज़र पड़ी। कुछ लोग बस में चुप चाप बैठे थे तो काफी लोग उंघते दिखे ।गांव जाने वाली बसों में अक्सर ये शांति नहीं दिखती। विधान सभा में भले ही किसी मुद्दे पर चर्चा न हो पर बिहार की ग्रामीण बसों में राजनीति की पूरी पटकथा पर चर्चा हो जाती है ।आखिर 5 घंटे का समय बस से उबड़ खाबड़ रास्ते से गुजारना किसी सज़ा से कम तो नहीं। इस बीच हम करीब चालीस किलोमीटर की दूरी तय कर चुके थे । आगे की यात्रा पुरानी यादें दिलाने के लिए काफी था। पर सुकून इस बात का था कि काम वहां भी तेजी से हो रहे थे। सड़को के किनारे गिट्टी गिरी हुई थी। सड़कों के किनारे हीं कुछ कुछ दूरी पर शिलापट्टी लगी थी। जिसे पढ़ने की मेरी कोशिश बस की रफ्तार में असफल हो रही थी। देखते देखते अब मै अपने गांव में था। करीब 65 किलोमीटर की दूरी पहली बार इस रास्ते दो घंटे में पूरी की हमने ।बस से उतरते ही मेरी नज़र उस शिलापट्ट पर पड़ी जिसे पढ़ने की मेरी कोशिशों को बस की रफ्तार पलीता लगा रही थी। शिलापट्ट पर लिखा था कान्ट्रैक्टर का नामविजय मंडल, कुल दुरी -5किलोमीटर,स्थान बनमंखी से चैता तक। कार्य पुरी करने कि तिथि -10 अक्टूबर 2008.कुल राशि-84,73,590,सड़क की चौड़ई-40 फीट।। कोई समस्या हो तो मुख्य अभियंता से इन नं पर संपर्क करें। दरसल यह दस्तावेज बता रहे थें की काम में पारदर्शिता के लिए सरकार क्या कुछ कर रही है। अगले दिन गांव में घूमने निकला सड़को के किनरे दुकानों की बाढ़ थी। एक खालिस गांव पूरी तरह से छोटे मोटे बाज़ार का रुप ले चुका था। जिज्ञासा वस एक दुकान पर बैठ गया। आखिर अब लोग सोच क्या रहे है। गांव की दुकानो की मेरी पहली यात्रा थी। दादाजी की हिटलरशाही परिवार के लोगो को दुकान पर जाने से रोकता रही । 26 बरस की उम्र मे पहली बार गांव की दुकान पर बैठा था। सामान तो आजतक नहीं खरीदा । इसका फायदा ये हुआ की दुकान पर बैठे लोग मुझे पहचान नहीं पाए और बात करने का पूरा पूरा मौका मिला । बातों बातो मे ही मालूम हुआ कि मुंबई में काम करने गए कुछ लोग गीदड़वंशी(माफ करना इन लोगों के लिए उपयुक्त शब्द है)राजठाकरे के आतंक से परेशान हो कर गाँव लौट आए और गांव में ही रोजगार करने लगें है। यहीं बाज़ार पर हीं सोलर वेपर भी लगा देखा तो लगा की दुकान वालों ने ही लगवाए होंगे, पर लोगों ने बताया की ब्लॉक से लगा है । महसूस किया अब चाय की दुकानों पर राजनीति की ही बात नहीं होती कामनीति की बात भी होती है गाँव ने बाज़ार से रिश्ता कायम कर लिया है खेतों की उपज धीरे धीरे ही सही शहरों की मंडी में आने लगी है। सुधा डेयरी की गाड़ी गांवो में दिखने लगी है । लोगों ने बदलाव को तहे दिल से स्वीकार तो किया है पर प्रयोग जारी है। स्कूलों में भी अब शिक्षकों की संख्या पर्याप्त नहीं पर ठीक ठाक है। पर कुछ गुरु जी अब भी तनख्वाह लेने ही आते है। मुखिया जी इसमें सहयोग देते है । पर एसे गुरुओं की संख्या कम है । अपने गांव को विकास के रास्ते चलते देखना बेहद सुकून भरा रहा। उम्मीद करते है कि ये कारवाँ आगे भी जारी रहेगा नीतीश जी बदलाव की बयार चलाने को शुक्रिया पर जरा तेजी से बहुत कुछ किया जाना बाकी है। गांवो को बिजली का अभी भी इंतज़ार है स्वास्थय सेवा में भी काफी कुछ करने की गुंजाइश है । समय भी प्रयाप्त है,पर चुनौती कम नहीं ।

बुधवार, 10 सितंबर 2008

घर की यात्रा पार्ट-1

घर की यात्रा पार्ट-1

बहुत दिनों बाद ऑफिस से छुट्टी मिली थी। सोचा घर से हो आऊ काफी समय हो गया था पिछले दो सालों से घर जाने का मौका नहीं मिला। इस बीच बिहार से आने जाने वाले लोगों से सुनता रहा कि बिहार की तस्वीर बदल रहीहै ,अगर ऐसा ही रहा तो जल्द ही तक़दीर भी वदल जाएगी। लोगों की सुनी सुनाई बातों पर भरोसा प्रत्रकारों को नहीं करना चाहिए। सोचा खुद चल कर देखें की कितना बदल रहा है बिहार। पिछली बार जब घर गया था तो राज्य नीतीश कुमार के वायदे से गुंज रहा था। कुछ दिन पहले ही लालू प्रसाद की पत्नी के उत्तराधिकारी बने थे। बिहार की जनता ने त्रस्त होकर नीतीश को अपार समर्थन दिया था । सम्पूर्णक्रांति से चार घंटे देरी से पटना जंक्शन पहुंचा । पटना पहुंचते बारिश ने स्वागत किया। दिल्ली की भीषण गर्मी के बाद पटना की बारिश ने सुकून दिया। स्टेशन से निकलते ही सड़को पर नज़र डाली पुरानी और नई स्थिति में कुछ अधिक फर्क नहीं था। वहीं टूटी फूटी सड़के,सड़को में बारिश की पानी नीतीश कुमार के वायदो का माखौल उड़ा रही थी। बस से मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हुई। नजरें सड़को पर ही थी। वैसे भी पटना से मुजफ्फपुर तक की सड़के लालू के शासन काल में भी अपनी अस्तित्व बनाए रखी थी। कारण मंत्री -संतरी का उत्तरी बिहार में प्रवेश इसी रास्ते होती है ।मुजफ्फरपुर की सड़के स्थानीय विधायक की दया से हमेशा से अच्छी रही थी। पर इस बार शहर में प्रवेश करते हीं स्थिति भयावह लगी। सड़के लूटी -पीटी थी। शहर अपना था बचपन से यही रहा। हर गली मोहल्ला अपना था। सड़कों के अलावा नजरें यहां वहां भी भटक रही थी। बदलते बिहार की नई तस्वीर खोज रही थी आखिर लोगों से काफी कुछ सुना था। चलते ही रास्ते में दुकानों पर भी नज़र पड़ी। यहां बदलाव ज़रुर दिखा। विशाल मेगा मार्ट का आउट लेट बता रहा था कि नए बिहार में मुझे भरोसा है तो वहां उमड़ती भीड़ बता रही थी कि भरोसा बेवजह नहीं है। आगे बढ़ते ही रिबोक के शो रुम पर नज़र पड़ी फिर न जाने कितने ब्रांड के शो रुम दिखे। छोटी-छोटी दुकाने एका एक बड़ी हो गई थी। इनमें कई तो पूरी तरह से बातानुकूलित थी। कहें तो दिल्ली की तर्ज़ पर सजी थी ।जब यहां था तो मिथिला मोटर्स कंपनी को बोरिया बिस्तर लेकर बिहार से भागना पड़ा था। मुख्यमंत्री की बिटिया की शादी में जो गाड़ियों का काफिला निकला था सब इसी शो रुम से निकाले गए थे। कंपनी भी बिहार से निकलना ही बेहतर समझा। वो भू -भाग काफी दिनों से खाली था। बरबस नज़र उधर पड़ी। हीरो होंडा का शो रुम उस जगह पर इठला रहा था। कुछ आगे बढ़ते ही जो देखा, एक बारगी यकीन नहीं हुआ हुंडई और मारुति के शो रुम बता रहे थे की बिहार वाकई बदल रहा है। पर यह तो शुरुआत थी। चलते चलते गाड़ी वाले से पूछा काफी कुछ बदल गया है। उसने बताया कि किस तरह से बदलाव हो रहे हैं। बताते बताते उसकी ऑखों में एक चमक थी। जो बता रही थी बदलाव के बयार भले ही तेज न हो पर सुकून उस तबके तक पहुंचने की कोशिश जरुर कर रहा है जिस तबके से जुड़े होने के लालू प्रसाद दंभ भरते औऱ जात पात के नाम पर गुमराह करते पिछले पन्द्रह सालों में बिहार को गर्त में जनता की मर्जी से डूबोया। मैने उससे पूछा सड़के तो पहले से खराब दिख रही है। ड्रइवर ने बताया, भैया काम तो गांवो में हो रहा है, हर गली की सड़के चकमका रही है या चकमकाने को तैयार है ।शहर की सड़के भी अच्छी थी पर बारिश ने बेहाल कर दिया। लगे हाथ उसने सबाल भी दाग दिया। क्या दिल्ली मे बारिश के समय सड़के खराब नहीं होती मै भी वहां रहा हूं। मै जिज्ञसा बस पूछ बैठा फिर वापस क्यो आ गए। जवाब मिला ऑटो खरीद कर चलाता हूं। खाने पीने के आसानी से निकल आते है। घर पर कुछ माल जाल भी हैं उनकी भी देख भाल हो जाती है। यह सुनकर अपने आप से सवाल कर बैठा क्या बाकई में मैं उस बिहार में ही हूं ,जहां लोग दिल्ली और पंजाब जाने वाली रेलगाड़ियों में ठूंस कर भरे जाते है। खैर सवाल जेहन में ही रहा ।